Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, सेना के 5 जवान शहीद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, 2 महीने में दूसरा अटैक
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला हुआ है. जिस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों की मौत पर रक्षा मंत्री ने दुख जताया है.
Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार की शाम पहले से घात लगाए आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया. जिस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए और सेना के जवान जख्मी हुए हैं. भारतीय जवान जब बिलावर के मचेडी-किंडली-मल्हार से गुजर रहे थे. उसी समय आतंकियों ने यह हमला किया. हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (Rajnath Singh) ने दुख जताया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं. मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. यह भी पढ़े: Terror Attack in J&K: कठुआ में हुए आतंकी हमले में एक और जवान शहीद, अब तक कुल 5 सुरक्षाबलों ने गंवाई जान
रक्षा मंत्री ने दुख जताया:
वहीं आतंकी हमले के बाद सेना के जवान सर्च औपरेशन शुरू कर दिए हैं. हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. लेकिन आतंकियों के इस कायराना हरकत से सेना के जवान गुस्से में हैं और उन्हें इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहते हैं.
दो महीने में यह दूसरा हमला:
दो 2 महीने में सेना के वाहन पर यह दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला हुआ था. जिस हमले में वायु सेना का एक जवान शहीद हो गए थे और 4 अन्य जवान घायल हुए थे.
9 जून को तीर्थयात्रियोंकी बस पर हमला:
पिछले महीने 9 जून को आतंकियों जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिसमें 10 भारतीयों की जान गई थी और 33 अन्य घायल हुए थे. फायरिंग के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी.