Bihar: पूर्वी चंपारण के इंडो- नेपाल बॉर्डर के समीप के गांवों में नेपाली डकैतों का आतंक, लगातार घट रही घटना, पिछले कुछ दिनों में करोडों की लूट
इससे पहले डकैतों ने जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, मामले की अच्छी से जांच भी नहीं हो पाई थी, तब तक दूसरी घटना हो गई. थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में में फिर से तांडव मचाते हुए. डकैतों ने कुछ ही मिनटों में ही घर में घुसकर गहने व 2 लाख 8 हजार की नगदी समेत करीब 7 लाख की लूट कर फरार हो गए.
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के इंडो-नेपाल बोर्डेर के समीप के इलाकों में लगातार डकैती की घटनाएँ घट रही है जिससे पुरे इलाक़े में दहशत का माहौल है. पिछले कुछ दिनों में लगभग 5 घरो में हुई इस घटना में 1 करोड़ के करीब की लुट की खबर है, जिसमे सबसे बड़ी रकम केंद्रीय को- ऑपरेटिव बैंक पूर्वी चंपारण के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर लुटी गई थी. थाने में दर्ज मामलो के हिसाब से लगभग करीब 25 लाख के जेवरात, नगदी व कई कीमती सामना चुरा ले गए थे. सूत्रों से पाता चला है कि सभी डकैत नेपाल के निवासी है लेकिन उनको सूचना देने वाला भारतीय निवासी है. जो बताता है कि अगला टारगेट कौन होगा. यह भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई का अधिकारियों के मनोबल पर क्या असर होगा
जिले में डकैती से लोगो में खौफ का माहौल
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जिले भर में लगातार बेखौफ लुटेरे तांडव मचा रहे है. पिछले 5 दिनों में जिले के 5 घरों में डकैती की वारदात को अंजाम डे चुके है. बीते गुरुवार की रात जिले के भेलाही थाना क्षेत्र में धनंजय गुप्ता के घर में डकैती हुई. घर से डकैतों ने करीब 50 लाख के गहने, नगदी व कई कीमती सामना चुरा ले गए. वहीं डकैती की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग की तो डकैतों ने पुलिस पर बम फेंककर भाग गए. जिसके बाद एरिया के लोग रात को जागकर रात गुजार रहे है. सभी में एक डर का माहौल है.
घोड़ासहन प्रखंड में घट चुकी है चार घटनाएं
इससे पहले डकैतों ने जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, मामले की अच्छी से जांच भी नहीं हो पाई थी, तब तक दूसरी घटना हो गई. थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में में फिर से तांडव मचाते हुए. डकैतों ने कुछ ही मिनटों में ही घर में घुसकर गहने व 2 लाख 8 हजार की नगदी समेत करीब 7 लाख की लूट कर फरार हो गए.
क्या कर रही है प्रसाशन?
लगातार हो रही घटना के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है, अभी तक दो लाइनर के गिरफ्तारी की खबर है, वही शराब तस्करी के मामले में सस्पेंडेड पुलिस अधिकारियो को ड्यूटी में लगा दी गई है. साथ ही साथ स्थानीय पुलिस थानों द्वारा लगातार गस्त लगाया जा रहा है.
ABP के अनुसार, ग्राम रक्षा दल को भी इस टीम में शामिल किया गया है. साथ ही जिले के एसपी ने बताया कि कोटवा, घोड़ासहन, और आदापुर थाने की कमान अब डीएसपी संभालेंगे वहीं वर्तमान थानाध्यक्ष अब उनके सहायक की भूमिका में कार्य करेंगे. झारौखर थाना भी पूरी मुस्तैदी से गस्त लगा रही है. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (SSB) को भी अलर्ट कर दिया गया है.