हत्या की खौफनाक साजिश! 1 करोड़ की बीमा के लिए भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिए अपनी तलाकशुदा और संतानविहीन बहन की हत्या कर दी. आरोपी ने बहन को नींद की गोलियां देकर दम घोंटकर मारा और इसे दुर्घटना दिखाने की कोशिश की.

प्रकाशम: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक रियल एस्टेट व्यवसायी को अपनी तलाकशुदा और संतानविहीन छोटी बहन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने बीमा के जरिए 1 करोड़ रुपये हासिल करने के इरादे से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी माला पाटी अशोक कुमार (30) ने 2 फरवरी 2024 को पोडिली स्थित एक पेट्रोल पंप के पास इस हत्या को अंजाम दिया. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया.

बीमा के लिए रची खौफनाक साजिश

कुमार भारी कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके चलते उसने अपनी बहन के नाम पर 1 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी विभिन्न कंपनियों से लेने की योजना बनाई. इसके बाद उसने बहन की हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची, ताकि बीमा राशि हासिल कर सके.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घटना के दिन कुमार अपनी बहन को अस्पताल दिखाने के बहाने कार से ओंगोल ले गया. वापसी के दौरान उसने बहन को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को सड़क दुर्घटना जैसा दिखाने की कोशिश की.

आरोपी गिरफ्तार, आईपीसी की कई धाराएं लगीं

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120 (B) (षड्यंत्र), 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

Share Now

\