Stone Pelting At Ganesh Pandal In Surat: गुजरात के सूरत में पिछले रविवार को गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि पथराव की घटना में शामिल कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. अन्य की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी जारी है. इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं. सभी पर बीएनएस की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि कल यानी 8 सितंबर को कुछ नाबालिग लड़कों ने चलती ऑटोरिक्शा से पंडाल पर पथराव किया था. इसके बाद वे भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें तुरंत पकड़ लिया.
ये भी पढें: Gujarat Rains: भारी बारिश के कारण सूरत में पटरी से उतरी ट्रेन, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री
गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव से तनाव
#WATCH | Stone pelting on Ganesh Pandal at Surat (Gujarat) | Surat Police Commissioner Anupam Singh Gehlot says, "Yesterday, on 8th September, young boys pelted stones on a pandal from a moving autorickshaw. They tried to flee after pelleting stones...Police personnel chased and… pic.twitter.com/5a9JOb0ijE
— ANI (@ANI) September 9, 2024
जहां पर पत्थरबाजी हुई वहां चला बुलडोजर
#WATCH | Gujarat: DCP Surat, Bhagirath Gadhvi says, "Stone pelting happened here yesterday and since night there has been police deployment. The situation now is peaceful...We have dominated the area. People are carrying out their day-to-day activities peacefully now...The… pic.twitter.com/3tjiEv80tt
— ANI (@ANI) September 9, 2024
ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 6 लोग सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर सैयदपुरा चौकी लाया गया. इसके बाद शिकायतकर्ता को बुलाया गया ताकि एफआईआर दर्ज की जा सके. इसी दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. चूंकि यह इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी वहां पहुंच गए. इसके बाद तीखी नोकझोंक हुई और फिर से पथराव शुरू हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग किया. उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज किया गया. पुलिस ने पथराव करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस माामले में 3 FIR दर्ज की गई है.
वहीं, सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि कल जहां पथराव हुआ था, वहां रात से ही पुलिस तैनात है. अब स्थिति शांतिपूर्ण है. हमने इलाके पर कब्ज़ा कर लिया है. लोग अब शांतिपूर्वक अपने दैनिक कार्य कर रहे हैं. अवैध अतिक्रमण भी हटा दिया गया है.