यूपी: भदोही जिले में पटाखा करोबारी के मकान में विस्फोट, 10 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला भदोही (Bhadohi) के रोटहा बाजार में शनिवार की दोपहर पटाखा करोबारी के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हुआ है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला भदोही (Bhadohi) के रोटहां बाजार में शनिवार की दोपहर पटाखा करोबारी के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हुआ है. विस्फोट के बाद पुरे इलाके में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया. विस्फोट के बारे में बताया जा रहा है कि करीब दस लोगों की इस हादसे में मौत हुई है. वहीं कई लोग जख्मी बताए जा रहे है.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. आईजी (IG) पीयूष श्रीवास्तव ने की 10 लोगो की मौत की पुष्टि की हैं. विस्फोट को लेकर आशंका जताई जा रही है पटाखों के बारूद से यह विस्फोट हुआ है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़े: उदयपुर: गैस टैंकर में हुआ जबरदस्त विस्फोट, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर, हादसे में कोई हताहत नहीं
बता दें कि घटना चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव की है. जहां एक पटाखा व्यवसायी के घर में विस्फोट हुआ है. पूरा मकान ध्वस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार भदोही-बाबतपुर मार्ग पर चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था. उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी. वहीं, मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था. इस दौरान मकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया.