मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी इलाके (Dharavi Area) में शनिवार यानि आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 हजार 8 सौ 99 हो गई है. वहीं यहां इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 71 लोगों की मौत हुई है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां पर कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 42 हजार 2 सौ 24 है, वहीं इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 8 सौ 49 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है की इस महामारी से अबतक 35 हजार 1 सौ 56 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Ten fresh cases of #COVID19 recorded in Dharavi area of Maharashtra's Mumbai today, taking total number of cases to 1899. 71 people have succumbed to the disease in the area so far: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) June 6, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 8 सौ 87 नए केस मिले हैं और 2 सौ 94 मरीजों की जान गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 36 हजार 6 सौ 57 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के 9 हजार 8 सौ 51 नए केस मिले थे जबकि 2 सौ 73 लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1 लाख 15 हजार 9 सौ 42 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6 हजार 6 सौ 42 मरीजों की मौत हुई है और 1 लाख 14 हजार 72 लोग ठीक हुए हैं.