ट्रेन से जम्मू-कश्मीर ड्यूटी पर जा रहे BSF के 10 जवान गायब, जांच में जुटी पुलिस
विशेष ट्रेन से ड्यूटी पर जा रहे थे जवान (Photo Credit: Getty images)

कोलकाता: इंडियन आर्मी की विशेष ट्रेन द्वारा पश्चिम बंगाल से जम्मू-कश्मीर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दस जवानों के रास्ते में लापता हो जाने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक सभी जवान पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच दस जवान वर्धमान जिले और धनबाद जिले के बीच कही लापता हो गए. जिसके बाद बीएसएफ कंपनी कमांडर के निर्देश पर ट्रेन के मुगलसराय स्टेशन पहुंचने के बाद जीआरपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.

जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बीएसएफ की टुकड़ी के गायब जवानों की प्राथमिकी प्लाटून कमांडरों ने संयुक्त रूप से दी है. जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित जीआरपी थाने को पूरा केस ट्रांसफर कर दिया गया है. जिसके बाद से मामले को प्राथमिकता देते हुए जांच शुरु कर दी गई है.

बता दें की ट्रेन का वर्धमान जंक्शन और धनबाद जंक्शन स्टेशन पर हाल्ट था. जिसके बाद ट्रेन के रवाना होने के बाद जवानों की गिनती की गई तो 10 जवान गायब मिले.

बताया जा रहा है 83वीं बटालियन के जवान प्रदीप सिंह, शिव सिंह, कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद कुमार गायब है.