Heatwave Warning: 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान, यूपी-बिहार, ओडिशा समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम कार्यालय ने कहा कि 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, साथ ही अलर्ट जारी करते हुए कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गंभीर हीटवेव की स्थिति का अनुभव होगा.

Representational Image | PTI

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस सप्ताह देश के कई हिस्सों में हीटवेव चलेगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, साथ ही अलर्ट जारी करते हुए कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गंभीर हीटवेव की स्थिति का अनुभव होगा. Beat the Heat: गर्मी से सावधान! हीटवेव से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान.

आईएमडी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी महसूस होगी, जबकि 25-26 अप्रैल के दौरान झारखंड में गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. 22 अप्रैल को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान है. Explained: इस साल झुलसा देगी भीषण गर्मी, जानिए मौसम वैज्ञानिक ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या है कारण.

मौसम विभाग ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 22 से 26 अप्रैल के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक, माहे और केरल में गर्म और आर्द्र स्थितियों का अनुभव किया जाएगा.

45 डिग्री तक पहुंचा तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को ओडिशा और रायलसीमा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

जून तक झुलसाएगी लू

इस महीने में लू चलने का यह दूसरा दौर है. अल नीनो कमजोर होती स्थितियों के बीच, मौसम विभाग ने पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी. मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की आशंका है, जबकि सामान्य तौर पर एक से तीन दिन लू वाले दिन होते हैं. पूरे अप्रैल-जून की अवधि में सामान्यतः चार से आठ दिन की तुलना में दस से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है.

इन इलाकों में पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी

जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में लू वाले दिन देखे जाने का अनुमान जताया गया है उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड शामिल हैं. कुछ स्थानों पर 20 से अधिक दिन तक लू चल सकती है. भीषण गर्मी के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप भारत के कुछ हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है.

Share Now

\