तेलंगाना: पत्थरों से पीट-पीटकर TRS नेता की हत्या, इलाके में पसरा तनाव

गौरतलब हो कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है. जहां 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव के परिणाम 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.

हत्या के बाद फैला तनाव ( Photo Credit: ANI )

तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता नारायण रेड्डी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह पुलिस ने रेड्डी का शव बरामद किया. नारायण रेड्डी की हत्या पत्थरों से पीट कर की गई है. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली चारो तरफ सन्नाटा फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि मामले में अभी तक कोई आपराधिकत केस दर्ज नहीं हुआ है.

खबरों के मुताबिक नारायण रेड्डी का अपना गुट है तो उनका गांव के एक अन्य सामजिक गुट के बीच कुछ समय से दुश्मनी थी. दोनों के बीच पिछले दिनों बीच झड़प भी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर केस भी फर्ज किया था. वहीं हत्या के बाद गुस्साए टीआरएस समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी, बस्तर आईजी के सामने 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हथियार भी सौंपें

फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद इलाके में अतरिक्त पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. गौरतलब हो कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है. जहां 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव के परिणाम 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.

Share Now

\