Assembly By-Elections 2022: यूपी, बिहार और तेलंगाना समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वोट करने के लिए लोग सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आए. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया, "आदमपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह आज के उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और आदमपुर विधानसभा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाएं. सभी युवाओं से अनुरोध है कि घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें." Gujarat Election Date: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी EC
इन 7 सीटों पर हो रहा है चुनाव
बिहार की 2 सीटों मोकामा और गोपालगंज, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ , हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, ओडिशा के धामनगर और महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इनमें से 6 सीटों पर विधायको के निधन की वजह से चुनाव हो रहा है. तो वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस विधायक के बीजेपी में चले जाने से यह सीट खाली हुई है.
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट का सियासी गणित काफी दिलचस्प है. उद्धव खेमे की तरफ से चुनावी मैदान में रुतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया गया है. उनके खिलाफ 6 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं, यहां भी चार तो निर्दलीय हैं. बीजेपी ने पहले उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन फिर नाम वापस ले लिया.
Telangana | People queue up to cast their votes for Munugodu by-elections; visuals from Tangadapally polling station in Munugodu Assembly Constituency pic.twitter.com/WDejl6nhhv
— ANI (@ANI) November 3, 2022
तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. लेकिन मतदान से पहले तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को अब्दुल्लापुरमेट थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है. बंदी संजय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी टीआरएस पार्टी के मंत्री और नेता चुनाव नियमों का उल्लंघन करके लोगों को डरा रहे हैं या उन्हें लालच दे रहे हैं. बार-बार जानकारी देने के बावजूद पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके खिलाफ जब बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
वहीं मुनुगोड़े से भाजपा के उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी ने टीआरएस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग कैंप अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.