तेलंगाना: एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में तहसीलदार के घर से मिले 93.5 लाख रुपये

एंटी करप्शन ब्यूरो ने केसामपेट के एम भास्कर की दर्ज शिकायत के तहसीलदार लावण्या के खिलाफ यह कार्रवाई की. खबरों के मुताबिक तहसीलदार लावण्या पिछले दिनों इलाके में कोल्ड ड्रिंक शॉप खोलने की अनुमति देने बदले 8 लाख रुपए मांगे थे. जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और यह कार्रवाई हुई.

मामले की जांच जारी है ( फोटो क्रेडिट- ANI )

तेलंगाना (Telangana) के रंगा रेड्डी जिले ( Ranga Reddy District) में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) ने तहसीलदार के घर पर छापेमारी के दौरान 3 लाख की नकदी और ज्वेलरी जब्त की. रंगा रेड्डी जिले के तहसीलदार लावण्या (Lavanya) के घर और दफ्तर दोनों जगहों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापेमारी देर रात की थी. खबरों के मुताबिक इस दौरान कई अहम दस्तावेज एसीबी के हाथ लगे हैं. तहसीलदार लावण्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, इस संबंध में जांच जारी है.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने केसामपेट के एम भास्कर की दर्ज शिकायत के तहसीलदार लावण्या के खिलाफ यह कार्रवाई की. खबरों के मुताबिक तहसीलदार लावण्या पिछले दिनों इलाके में कोल्ड ड्रिंक शॉप खोलने की अनुमति देने बदले 8 लाख रुपए मांगे थे. जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और यह कार्रवाई हुई.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिला अधिकारी अभय कुमार सिंह और देवरिया के पूर्व जिला अधिकारी विवेक और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. अवैध खनन के मामले की गई कार्रवाई में सीबीआई ने कथित रूप से अभय कुमार सिंह के आवास से 47 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी.

Share Now

\