Telangana Formation Day 2020 Wishes & Greetings: तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, HD Wallpapers के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार तेलंगाना गठन दिवस पर भव्य समारोह नहीं होंगे, लेकिन इसकी शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जरूर दी जा सकती हैं. तेलंगाना गठन दिवस पर आप इन प्यारे विशेज, ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Telangana Formation Day 2020 Greetings: तेलंगाना गठन दिवस (Telangana Formation Day) हर साल 2 जून को मनाया जाता है. 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना आधिकारिक रूप से भारत का 29वां राज्य बना था. तेलंगाना गठन के बाद कलवकुंतला चंद्रशेकर राव (Kalvakuntla Chandrashekar Rao) यानी केसीआर इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) ने चुनाव में बहुमत हासिल किया था. भारत का यह 29वां राज्य एक लंबे राजनीतिक संघर्ष के बाद अस्तित्व में आया है. युवा राज्य होने के बावजूद तेलंगाना आर्थिक और मानव विकास के मापदंड़ों में अपने अन्य साथियों से आगे है. तेलंगाना को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है, जो समुदायों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देता है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के कारण इस बार तेलंगाना गठन दिवस पर भव्य समारोह नहीं होंगे, लेकिन इसकी शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जरूर दी जा सकती हैं. तेलंगाना गठन दिवस पर आप इन प्यारे विशेज, ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- 2 जून तेलंगाना राज्य गठन दिवस
2- तेलंगाना गठन दिवस 2020
3- तेलंगाना गठन दिवस
4- तेलंगाना गठन दिवस की शुभकामनाएं
5- हैप्पी तेलंगाना गठन दिवस 2020
6- हैप्पी तेलंगाना राज्य गठन दिवस
7- तेलंगाना राज्य गठन दिवस
तेलंगाना का क्षेत्रफल लगभग 112,077 वर्ग किमी है, जो लगभग यूनाइटेड किंगडम के क्षेत्रफल के बराबर है. भौगोलिक क्षेत्र से लिहाज से तेलंगाना 12 वां सबसे बड़ा राज्य है. दक्षिण की गंगा-गोदावरी नदी तेलंगाना राज्य से होकर बहती है. साल 2024 तक हैदराबाद, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की साझा राजधानी बनी रहेगी. तेलंगाना की जनसंख्या लगभग कनाडा के बराबर है, फिर भी यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में 12वें स्थान पर है.