Telangana Heavy Rains: तेलंगाना में भारी बारिश के बाद हालत गंभरी, सीएम के चंद्रशेखर राव ने किया मुआवजे का ऐलान
तेलंगाना में आए इस ताबाही में बड़े पैमाने पर लोगों का नुकसाना हुआ है. लोगों के नुकसान को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने सोमवार को एक बड़ा ऐलना करते हुए भारी बारिश की वजह से लोगों के तबाह होने वाले घरों के लिए मुआवजा के रूप में एक लाख वहीं वहीं, जिन लोगों के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें सरकार 50,000 रुपये का मुआवजा देगी.
तेलंगाना (Telangana) में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश के बाद हैदराबाद (Hyderabad) समेत कई इलाकों बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गई हैं. अभी भी कई इलाकों में पानी का सैलाब लगा हुआ हैं. तेलंगाना में आए इस ताबाही में बड़े पैमाने पर लोगों का नुकसाना हुआ है. लोगों के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने सोमवार को मुआवजा को लेकर एक बड़ा ऐलना किया है. जिसमें भारी बारिश की वजह से लोगों के तबाह होने वाले घरों के लिए मुआवजा के रूप में एक लाख रुपये की घोषणा की हैं. वहीं, जिन लोगों के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें सरकार 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी.
वहीं नीचले क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने दस हजार रुपये की घोषणा की है. सरकार की तरफ से कहा गया है हैदराबाद ने 100 वर्षों बाद इतनी भारी बारिश देखी है. जिस बारिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया हैं. हालांकि तेलंगाना से भारी बारिश का ख़तरा अभी टाला नहीं है. इस बीच मौसम विभाग ने तेलंगाना के अधिकतर इलाकों में 19 से 22 अक्टूबर तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. यह भी पढ़े: Heavy Rainfall In Telangana: तेलंगाना में भारी बारिश से 11 लोगों की हुई मौत, सड़कों और निचले इलाकों में भरा पानी
तेलंगाना में भारी बारिश और अचानक आए बाढ़ की वजह से पूरे राज्य में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी हैं. भारी बारिश के बाद बाढ़ की वजह से जान गवाने वालों पीड़िता परिवार को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. वहीं राज्य में भारी बारिश के बाद आए बाढ़ की वजह से करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान का दावा किया जा रहा है. .