तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में चौथे दिन पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया.

पटना, 14 सितंबर : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में चौथे दिन पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. भाजपा का तरीका है क‍ि विपक्ष के नेताओं को फंसाओ और जेल भेजो.

तेजस्वी ने कहा कि गौर करने वाली बात है कि कोर्ट ने लगातार एजेंसियों को कड़े से कड़े शब्दों में फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कई बार एजेंसियों को फटकार लगाई है. इससे केंद्र सरकार की किरकिरी हुई. कोर्ट की ट‍िप्‍पणी से स्पष्ट है क‍ि भाजपा सरकारी एजेंसियों को लिस्ट मुहैया कराती है और उसी लिस्ट के आधार पर एजेंसियां काम करती है. यह भी पढ़ें : UP: मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि अगर कोई मामला है, तो साफ सुथरी जांच हो. लेकिन हम लोगों ने देखा है कि दूसरी पार्टी में रहने पर एजेंसियां समन कर चार्जशीट करती हैं और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेती हैं और अगले दिन वह व्यक्ति अगर भाजपा में शामिल हो जाता है, तो चार्जशीट से उसका नाम ही गायब हो जाता है.

वही मिथिलांचल के विकास के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनी, तो मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा. मिथिलांचल के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा जाएगा. हम लोग जो कहते हैं, वही करते हैं. मिथिलांचल में मछली, मखाना और पान है. इसको लेकर यहां कई प्रकार के फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जा सकते हैं. इससे यहां से पलायन, बेरोजगारी के साथ साथ गरीबी को भी दूर किया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\