बिहार के समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा - 'कार्यकर्ताओं की बात सुनने आया हूं'

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों आभार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के पहले चरण में वह मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करने पहुंचे.

समस्तीपुर, 10 सितंबर : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों आभार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के पहले चरण में वह मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं की बात सुनने आए हैं. उन्होंने कहा कि वह जमीनी हकीकत को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. कार्यकर्ता दर्शन और जनसंवाद का कार्यक्रम समस्तीपुर से शुरू हो रहा है. समस्तीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती है और कर्पूरी ठाकुर हम सभी के नेता हैं. हम लोग कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन और जनसंवाद का उद्देश्य जमीनी हकीकत और बिहार के लोगों की जमीनी समस्याओं को जानना है. जमीनी हकीकत को कार्यकर्ताओं से बेहतर कोई नहीं जान सकता. उनकी यह दिली इच्छा रही है कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करें ताकि संगठन का जो मेनिफेस्टो है, वह और मजबूत हो सके. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की पार्टी ने लंबे समय तक देश पर किया राज, अब वह देश को कर रहे बदनाम: जेडीयू

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है. हर रोज हत्या और डकैती की घटनाएं हो रही है. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में अगर बेईमानी नहीं की गई होती तो बिहार में राजद की सरकार बन गई होती. इस बार बिहार में हम सरकार बनाएंगे.

तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों के बारे में जानकारी देंगे. ताकि, पार्टी के कार्यकर्ता उनके कामों को जनता तक पहुंचा सकें. पहले चरण में वह चार जिलों का दौरा करेंगे. पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

Share Now

\