देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस दौड़ी पटरी पर, सीएम योगी ने दिखाया हरी झंडी- 6 घंटे में दिल्‍ली से लखनऊ

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) के हरी झंडी दिखाने के बाद देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (ejas Express) लखनऊ-दिल्ली के बीच पटरी पर दौड़ पड़ी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है. उन्होंने इसके साथ सफर कर रहे यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं आने वाले समय में अन्य शहरों से जोड़ने की पहल की जाएगी. तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच का सफर सिर्फ सवा 6 घंटे में पूरा करेगी. ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी पर है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी ( फोट क्रेडिट- ANI )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) के हरी झंडी दिखाने के बाद देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (ejas Express) लखनऊ-दिल्ली के बीच पटरी पर दौड़ पड़ी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है. उन्होंने इसके साथ सफर कर रहे यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं आने वाले समय में अन्य शहरों से जोड़ने की पहल की जाएगी. तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच का सफर सिर्फ सवा 6 घंटे में पूरा करेगी. ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी पर है. अगर ट्रेन लेट होता है तो इसमें सफर करने वाले यात्रियों को मुवाजा भी मिलेगा. एक घंटे लेट होने पर 100 और दो घंटे लेट होने पर 250 रुपये मुआवजा तय किया गया है.

तेजस में यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं और सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसमे ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडीएंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं. तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12585) सुबह 6.50 बजे लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अपराह्न 1.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं वापसी के समय ट्रेन संख्या 12586 नई दिल्ली से दोपहर 3.35 बजे प्रस्थान करेगी और लखनऊ जंक्शन रात 10.05 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन रविवार और गुरुवार छोड़कर सभी दिन चलेगी.

जाने कितना किराया आपको चुकाना होगा

आईआरसीटीसी (IRCTC) की तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपये का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें:- इंडियन रेलवे त्योहार के सीजन में चलाएगी 48 स्पेशल ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग- जानें रूट्स और टाइमिंग.

लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये का होगा जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये होगा. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयर कार का भाड़ा 1,155 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,155 रुपये होगा.

Share Now

\