दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी गड़बड़ी, देरी के कारण सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को मंगलवार को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके फलस्वरूप इसकी सेवा प्रभावित हुई. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने इस बात की जानकारी दी

दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:  दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को मंगलवार को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके फलस्वरूप इसकी सेवा प्रभावित हुई. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने इस बात की जानकारी दी. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, "उद्योग भवन और हुडा सिटी सेंटर एवं समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर के बीच येलो लाइन पर सेवा में देर हुई. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा चालू है."

सेवा में देरी पर डीएमआरसी ने कहा कि ऐसा छतरपुर में एक समस्या के चलते हुआ. डीएमआरसी ने यह भी कहा, "हुडा सिटी सेंटर और सुल्तानपुर एवं समयपुर बादली और कुतुब मीनार के बीच ट्रेन अस्थायी रूप से चलेगी."

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर पांच जिंदा कारतूस के साथ एक किशोर गिरफ्तार, मचा हडकंप

कार्पोरेशन ने कहा, सुल्तानपुर और कुतुब मीनार के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी और जब समस्या का समाधान कर लिया जाएगा तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी. डीएमआरसी ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सुल्तानपुर और कुतुब मीनार के बीच फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी.

Share Now

\