Aligarh Viral Video: स्कुल में मजे से सो रही है टीचर और छोटे बच्चे दे रहे है उसको हवा, उत्तरप्रदेश अलीगढ के गोकुलपुर गांव का वीडियो वायरल
स्कुल ज्ञान का केंद्र होते है, जहां पर बच्चों को माता -पिता शिक्षा लेने के लिए भेजते है. लेकिन कई स्कूलों में शिक्षकों की ओर से ऐसे मामलें में सामने आते है, जिसके कारण शिक्षक जैसा पेशा भी शर्मसार हो जाता है. ऐसी ही एक घटना उत्तरप्रदेश के अलीगढ जिले के प्राइमरी स्कुल से सामने आई है.
Aligarh Viral Video : स्कुल ज्ञान का केंद्र होते है, जहां पर बच्चों को अपने माता -पिता शिक्षा लेने के लिए भेजते है. लेकिन कई स्कूलों में शिक्षकों की ओर से ऐसे मामलें में सामने आते है, जिसके कारण शिक्षक जैसा पेशा भी शर्मसार हो जाता है. ऐसी ही एक घटना उत्तरप्रदेश के अलीगढ के प्राइमरी स्कुल से सामने आई है.
इस स्कुल में आप देख सकते है एक टीचर मजे से सोई हुई है और छोटे-छोटे बच्चे उसको बारी-बारी से पंखे से हवा दे रहे है. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया है. ये वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और महिला शिक्षिका को लेकर लोग अपनी नाराजगी भी जता रहे है. ये घटना धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @WeThePeople458 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े :VIDEO: कांवड़ियों का ट्रक चोरी करके भाग रहा था शख्स, कुछ ही दूर जाने पर हो गया एक्सीडेंट; यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना
देखें वीडियो :
मामला यूपी के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद से जुड़ा होने के कारण सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो धनीपुर के प्राइमरी स्कूल का है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.