हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में नक्सलियों ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अराकू से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और वहां के पूर्व विधायक श्रीवेरी सोमा की हत्या कर दी है. दोनों ही टीडीपी नेताओं को विशाखापत्तनम में ओडिशा-आंध्र सीमा के पास नक्सलियों ने गोली मारी है. नक्सलियों ने विधायक के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मियों को भी मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम से 125 किलोमीटर दूर अराकू में विधायकों के शव मिले है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं इस घटना से पूरे आंध्र प्रदेश में तहलका मच गया है.
Visakhapatnam: Araku MLA Kidari Sarveswara Rao and former Araku MLA Siveri Soma shot dead by Naxals in Dumbriguda Mandal. #AndhraPradesh pic.twitter.com/434tbUPn5c
— ANI (@ANI) September 23, 2018
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना डुम्बरीगुड़ा मंडल के लिप्पीट्टीपुट्टा में हुई है. दोनों नेता एक गांव के प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया. गोली लगने से दोनों नेताओं कि मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि विधायक सर्वेश्वर अराकु के मौजूदा विधायक थे जबकि सिवरी सोमा अराकु के पूर्व विधायक थे. फिलहाल विस्तृत अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.