टाटा पावर की अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाए
टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 570 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
नयी दिल्ली, 10 जून : टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) जारी कर 570 करोड़ रुपए जुटाए हैं. टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा, "कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (CGPL) ने तीन साल की अवधि के लिये निजी नियोजन आधार पर जारी एनसीडी के जरिये 570 करोड़ रुपए जुटाये हैं. रेटिंग के साथ, सूचीबद्धता, कर योग्य, गारंटी के साथ विमोचनीय एनसीडी सफलतापूर्वक जारी और आवंटि किये गये हैं."
कंपनी ने कहा कि सीजीपीएल इस राशि का इस्तेमाल अपना मौजूदा कर्ज चुकाने, पूंजी व्यय आदि के लिए करेगी. कंपनी ने कहा कि राशि का इस्तेमाल किसी भी ऐसे काम के लिए नहीं किया जाएगा जिसके लिए इस तरह के वित्त का इस्तेमाल करने को लेकर रिजर्व बैंक मंजूरी नहीं देता. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र के पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण के ऑडिट के लिए एनजीटी ने समिति बनाई
कंपनी के एनसीडी को आईएनडी- एए रेटिंग दी गई है. इन पर 5.70 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा जिसका वार्षिक भुगतान किया जायेगा.