नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: एयर इंडिया (Air India) की बोली टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस ने जीत ली है और 65 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया टाटा समूह के पास लौट आई है. कंपनी ने इसके लिए शुक्रवार को सबसे बड़ी बोली लगाई.
निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के एक एक उच्चाधिकारी ने बताया मंत्रियों की समिति ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दी है. टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली लगाई. यह भी पढ़े: टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली लगाई। ... - Latest Tweet by IANS Hindi
पिछले करीब दो दशकों से भारत सरकार एयर इंडिया के निजीकरण की कोशिश कर रही थी. इस दौरान केंद्र में कई सरकारें आई, मगर इस दिशा में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. अब आखिरकार कर्ज से जूझ रही एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को पूरी करने में सरकार की कोशिश कामयाब हो गई.