Tamilnadu Road Accident: तमिलनाडु के 4 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत

तमिलनाडु के चार सबरीमाला तीर्थयात्रियों की शुक्रवार को अंतर्राज्यीय सीमा के पास, केरल के इडुक्ल्की में कुमाली के पास हेयरपिन मोड़ पर वाहन पलटने से मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

चेन्नई, 24 दिसम्बर : तमिलनाडु के चार सबरीमाला तीर्थयात्रियों (Sabarimala Pilgrims) की शुक्रवार को अंतर्राज्यीय सीमा के पास, केरल के इडुक्ल्की में कुमाली के पास हेयरपिन मोड़ पर वाहन पलटने से मौत हो गई.

हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन चार और लोग वाहन के अंदर फंसे हुए हैं और स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: भाजपा के लिए कोविड वहीं है, जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है- राहुल गांधी

मृतक और घायलों के नाम और अन्य विवरण सहित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. सबरीमाला तीर्थयात्रा का मौसम अपने चरम पर है क्योंकि केरल के पठानमथिट्टा जिले में पहाड़ी की चोटी पर एक दिन में लगभग 1 लाख तीर्थयात्री आते हैं.

Share Now

\