Swine Flu in Tamil Nadu: कोरोना की दहशत के बीच कोयंबटूर में स्वाइन फ्लू के मिले 2 मरीज, सरकार की बढ़ी चिंता
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्वाइन फ्लू के मामले मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयंबटूर (Coimbatore) में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के दो मामले सामने आए है. फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उधर, इससे निपटने और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
चेन्नई: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्वाइन फ्लू के मामले मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयंबटूर (Coimbatore) में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के दो मामले सामने आए है. फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उधर, इससे निपटने और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. African Swine Fever: त्रिपुरा में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की दस्तक, इलाके के सभी सूअरों को मारने का आदेश, भारत में पहले भी मचा चूका है तबाही
नगर निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दोनों संक्रमित बुजुर्ग है. आरएस पुरम (RS Puram) की रहने वाली 63 वर्षीय महिला और पीलामेडु (Peelamedu) की एक अन्य 68 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकारी ने कहा कि दोनों में कोविड-19 के समान लक्षण थे और उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए निजी अस्पताल से संपर्क किया. जांच में उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन वें स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए.
एच1एन1 वायरस के कारण होने वाले स्वाइन फ्लू का लक्षण मौसमी फ्लू की तरह होते हैं, जिसमें बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान शामिल है. डॉक्टर की मानें तो तापमान में गिरावट के साथ, स्वाइन फ्लू के मामलों की संभावना बढ़ जाती है.
इस साल अगस्त में दिल्ली के अस्पतालों में फ्लू और स्वाइन फ्लू के मामलों में अचानक उछाल देखा गया था. एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार, उस वक्त दिल्ली के 41 प्रतिशत घरों का सर्वेक्षण किया गया था, जिनमें परिवार के एक या अधिक सदस्य फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित थे.
कोयंबटूर में कोरोना के मामले सबसे अधिक
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,15,632 हो गई. नए मरीजों में से दो ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 36,296 हो गई. वहीं, 24 घंटे में 918 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,69,848 हो गई. यहां 9,488 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा, 123 नए मामले कोयंबटूर से और राजधानी चेन्नई से 122 मामले सामने आए हैं.