देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमा नहीं है. लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या से केंद्र सरकार के माथे पर बल ला दिया है. सरकार द्वारा लाख समझाने के बाद भी कई जगहों पर लॉकडाउन की अनदेखी का मामला सामने आ रहा है. एक नया मामाल तमिलनाडु से सामने आया है. जहां पर कोयंबटूर के फूल बाजार लोगों की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई. लोगों की भीड़ ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उधेड़ कर रख दी. अन्य राज्यों की भांति कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तमिलनाडु में भी लगातार बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई और राज्य में कोरोना वायरस के जानलेवा संक्रमण के कुल मामलों की संख्या नौ हजार से अधिक हो गई है.
बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 64 पहुंच गई है. साथ ही संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 9,227 हो गई है. राजधानी चेन्नई में कोविड-19 के 380 नए मामले सामने आए. नए मरीजों में से पांच लोग विदेशों से राज्य में लौटे हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि 2,176 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य के 21 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
ANI का ट्वीट:-
Tamil Nadu: Huge crowd gathered at the flower market in Coimbatore today amid #COVID19 lockdown. There are total 9227 positive cases of #coronavirus in the state so far. pic.twitter.com/0OFSAxpdOk
— ANI (@ANI) May 14, 2020
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने का संकेत देते हुए लॉकडाउन के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों का सहयोग मांगा. आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार के द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने लोगों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया है.