तमिलनाडु: शराब बिक्री के विरोध में उतरे एम.के. स्टालिन, घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
देश के अन्य राज्यों की भांति इस वक्त तमिलनाडु भी कोरोना वायरस की चपेट में है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तमिलनाडु में भी बढ़ रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने गुरुवार से शराब की दुकानें खोलने का आदेश दे दिया है और साथ ही देशी-विदेशी ब्रांडों पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी है. लेकिन राज्य सरकार को अब विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल DMK प्रमुख एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में अपने आवास के बाहर से राज्य में शराब की दुकानें खोलने के लिए दिए आदेश का विरोध किया. कर्नाटक सरकार ने कंटेनमेंट ज़ोन छोड़कर को सभी जगहों पर शराब की बिक्री को शुरू कर दिया है. एम.के. स्टालिन ने कहा कि कोरोना वायरस लोगों को बचाने की बजाय सरकार शराब की बिक्री पर ध्यान दे रही है.
देश के अन्य राज्यों की भांति इस वक्त तमिलनाडु भी कोरोना वायरस की चपेट में है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तमिलनाडु में भी बढ़ रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने गुरुवार से शराब की दुकानें खोलने का आदेश दे दिया है और साथ ही देशी-विदेशी ब्रांडों पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी है. लेकिन राज्य सरकार को अब विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल DMK प्रमुख एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में अपने आवास के बाहर से राज्य में शराब की दुकानें खोलने के लिए दिए आदेश का विरोध किया. कर्नाटक सरकार ने कंटेनमेंट ज़ोन छोड़कर को सभी जगहों पर शराब की बिक्री को शुरू कर दिया है. एम.के. स्टालिन ने कहा कि कोरोना वायरस लोगों को बचाने की बजाय सरकार शराब की बिक्री पर ध्यान दे रही है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने राज्य भर में शराब की दुकानों को खोलने के एक दिन पहले शराब पर प्रति 180 मिलीलीटर की बोतल पर 20 रुपये की बढ़ोतरी की है. राज्य सरकार ने भारतीय मेड विदेशी शराब पर 15% उत्पाद शुल्क में वृद्धि, सामान्य ब्रांडों पर 10 रुपये की बढ़ोतरी और प्रीमियम ब्रांडों पर प्रति 180 मिलीलीटर की बोतल पर 20 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
गौरतलब हो कि बुधवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो तमिलनाडु में 771 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4829 पहुंच गई है. वहीं बुधवार को दो मौतें रिपोर्ट की गई, इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या कुल 35 हो गई है.