Chennai Building Collapse: चेन्नई में 70 साल पुरानी इमारत गिरी, 2 घायल और 4 के फंसे होने की आशंका

चेन्नई में बुधवार को 70 साल पुरानी एक इमारत ढग गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए और उन्य चार लोग मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं. इमारत का जीर्णोद्धार किया जा रहा था.

Chennai Building Collapse (Photo Credit: Twitter)

चेन्नई, 19 अप्रैल: चेन्नई में बुधवार को 70 साल पुरानी एक इमारत ढग गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए और उन्य चार लोग मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं. इमारत का जीर्णोद्धार किया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैरी कॉर्नर में इमारत के पास दो व्यक्ति खड़े थे जब यह गिरी. उन्हें गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: MP Shocker: उज्जैन में कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 2 घायल

चेन्नई पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मलबे को हटाने और अंदर फंसे चार लोगों को निकालने के लिए अर्थ मूवर्स लाए गए हैं. चेन्नई के उप महापौर मगेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इमारत के अंदर 10 लोग काम कर रहे थे और छह लोग ढहने से पहले बाहर आ गए थे. डिप्टी मेयर ने कहा कि आसपास के अन्य पुराने भवनों की स्थिरता का भी ऑडिट किया जा रहा है.

Share Now

\