चेन्नई:- तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां सीबीआई (CBI) ने 103 किलोग्राम से अधिक का सोना (Gold) जो जब्त किया गया था वो गायब हो गया है. इस पूरे गोल्ड की कीमत 45 करोड़ के करीब थी और उसे सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया था. इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सीबी-सीआईडी (CB-CID) को मामले की जांच का आदेश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012 में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी. जहां से 400.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था. जिसमें सोने की ईंटों और ज्वैलरी शामिल थी. उसके बाद गोल्ड को सीबीआई के कस्टडी में रखा गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक सोने को सीलकर सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखने के बाद चेन्नई की प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियां सौंप दी दिया था. हालांकि दस्तावेज में इसका कोई डेटा नहीं मिला है. वहीं, इस पूरे मामले पर सीबीआई का कहना है कि जब गोल्ड को जब्त किया गया था. उस वक्त इनका वजन एक साथ किया गया था. Online Betting App Scam: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय हवाला रैकेट मामले में क्रिप्टोकरेंसी व्यापारी नाइसर कोठारी गिरफ्तार.
सीबीआई ने बताया कि जब एसबीआई और सुराना के बीच कर्ज के मामले के निस्तारण के लिए नियुक्त किए गए और लिक्विडेटर को सौंपते वक्त इनका वजन अलग-अलग किया गया. यही कारण है कि इनके वजन में फर्क नजर आ रहा है. फिलहाल इस मामले की जांच अब तमिलनाडु सीबी-सीआईडी को दी गई है. जिसे लेकर जांच शुरू होगी. जिसके बाद इसके पीछे की सच्चाई सामने आएगी.