
Gwalior: अभी बारिश का मौसम है और ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने के लिए डैम या नदी पर जाते है. लेकिन कई बार इनकी जान पर आफत आ जाती है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जिसमें ग्वालियर के तिघरा डैम में एक युवक का पैर फिसल गया और वो डैम में गिरा गया.
लेकिन गनीमत है की कुछ लोग वहां मौजूद थे और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए लड़के को रस्सी के सहारे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. बताया जा रहा मानसून में ग्वालियर के तिघरा डैम में बड़ी तादाद में लोग घुमने आते है. लेकिन कई बार कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण हादसे हो जाते है. ये भी पढ़े :Ban On Tourism In Thane District: अब झरने, नदी और डैम पर नहीं जा पाएंगे पर्यटक, मानसून पर्यटन पर लगाई पाबंदी, लगातार हो रहे हादसों के कारण प्रशासन का फैसला
देखें वीडियो :
सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर तिघरा बांध में गिरा युवक pic.twitter.com/IJeLndTzyz
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) July 5, 2024
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. देश में पहाड़ो और नदियों में बाढ़ के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. पुणे के पास पिछले हफ्ते एक ही परिवार के लोग नदी के बहाव में बह गए. जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जिसने भी देखा था , उसके रोंगटे खड़े हो गए थे.