Taj Mahal Ticket Prices: ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वाले पर्यटकों (Tourists) को अब थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. जी हां, आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (Agra Development Authority) ने ताजमहल के टिकट की दर को बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. शासन द्वारा प्रस्ताव पास होने पर संभवत: एक अप्रैल से पर्यटकों को ताजमहल देखने के लिए एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. अभी भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) के लिए ताजमहल देखने की टिकट 250 रुपये की है जबकि विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) को इसके लिए 1300 रुपये देने पड़ते हैं.
आगरा डिविजनल कमिश्नर अमित गुप्ता ने सोमवार को बताया कि एडीए ने ताजमहल के मुख्य गुंबद में प्रवेश के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट जारी करने का प्रस्ताव रखा है जो कि पहले से ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की तरफ से चार्ज किए जा रहे 200 रुपये से अलग है. यह भी पढ़ें- Taj Mahal Reopens: 6 महीने बाद खुला दुनिया के सात अजूबों में शुमार खूबसूरत ताजमहल, चीनी नागरिक ने किया पहला दीदार.
ANI का ट्वीट-
Taj Mahal ticket prices likely to increase for tourists. Indian tourists currently pay Rs 250; foreign tourists pay Rs 1300.
"ADA has proposed to charge Rs 200 to enter main dome, separate to Rs 200 already charged by ASI," said Agra Divisional Commissioner Amit Gupta (15.03) pic.twitter.com/eNrk9p0VGU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2021
वहीं, टिकट के दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर करते हुए सौरभ मिश्रा नाम के एक पर्यटक ने कहा कि अगर कीमतें बढ़ती हैं, तो इससे भारतीय पर्यटकों को अपनी विरासत देखने में असुविधा होगी. उन्होंने कहा कि मुख्य गुंबद देखने के लिए हमें 50 रुपये देने होते थे लेकिन अब हमें इसके लिए 250 रुपये देने होंगे. अगर यह बढ़ोतरी होती है तो भारतीय पर्यटकों की संख्या यहां घट जाएगी.
ताजमहल के टूर गाइड नितिन सिंह ने कहा कि सबसे पहले एएसआई ने कीमतों में वृद्धि की और अब एडीए ने भी प्रस्ताव दिया है जबकि पर्यटकों के लिए कोई नई सुविधाएं नहीं जोड़ी गई हैं. वे सिर्फ टैक्स बढ़ा रहे हैं.