Coronavirus: आगरा में ताजमहल बंद, वार्षिक शाहजहां उर्स भी नहीं होगा
ताजमहल (Photo Credits: IANS)

आगरा: विश्वविख्यात स्मारक ताजमहल (Taj Mahal) का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का 21 मार्च से आयोजित होने वाला वार्षिक उर्स इस साल नहीं होगा. शहर में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए ताजमहल सहित ऐतिहासिक स्मारकों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इतिहास में यह पहला मौका है, जब सलाना उर्स नहीं आयोजित होगा.

इस तीन दिवसीय उर्स में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. चढ़ाई जाने वाली 365 मीटर लंबी चादर पर काम शुरू हो गया था. आयोजन समिति के एक सदस्य ने कहा, "आयोजन वास्तव में बाधित होगा, लेकिन देश की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है." यह भी पढ़ें: Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर, 31 मार्च तक सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक, रेस्टोरेंट्स बार, फूड स्टॉल रहेंगे बंद

ताजमहल के आसपास का पूरा इलाका सुनसान दिखाई दे रहा है. रोजाना लगभग 30,000 लोग ताजमहल घूमने आते रहे हैं. लेकिन कोरोनावायरस के चलते पिछले एक महीने से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. आगरा के महापौर नवीन जैन ने दो सप्ताह पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखे पत्र में स्मारकों को बंद करने के लिए कहा था.

आगरा विकास प्राधिकरण टिकट की बिक्री से प्रतिदिन लगभग 14 करोड़ रुपये कमाता था. मंगलवार को पर्यटन के क्षेत्र में खासा निराशा देखने को मिली है, क्योंकि गाइड, फोटोग्राफर, टैक्सी ड्राइवर, होटल व्यवसायी सबका काम ठप पड़ गया है. ताजमहल सिर्फ 1971 पाकिस्तान युद्ध के समय दो सप्ताह के लिए बंद किया गया था. और 1978 में बाढ़ के कारण दो दिन के लिए बंद किया गया था.