नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. यह वीडियो गुरुग्राम की एक सोसायटी का बताया जा रहा है. वीडियो 9 अप्रैल का है जिसमें डिलीवरी ब्वॉय फ्लैट के बाहर रखे जूते चुराते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि Swiggy instamart का डिलीवरी ब्वॉय सीढ़ियों से ऊपर आता है. इसके बाद वह फ्लैट की डोर बेल बजाता है. Swiggy Customer Service Scam: स्विगी के कस्टमर केयर को किया कॉल और बैंक अकाउंट से कट गए 3 लाख; आप भी न करें ये गलती.
डिलीवरी ब्वॉय को दरवाजे के पास कुछ जूते रखे दिखाई देते हैं. डिलीवरी के बाद भी थोड़ी देर तक इन जूतों को देखकर कुछ सोचता है. इसके बाद अपने सिर पर रखे तौलिए से चेहरा पोंछकर इधर-उधर देखता है और कुछ देर बाद वह जूतों को तौलिए में लपेटकर वहां से फरार हो जाता है.
Swiggy's drop and PICK up service. A delivery boy just took my friend's shoes (@Nike) and they won't even share his contact. @Swiggy @SwiggyCares @SwiggyInstamart pic.twitter.com/NaGvrOiKcx
— Rohit Arora (@_arorarohit_) April 11, 2024
We have got your DM, see you there!
^Nish
— Swiggy Cares (@SwiggyCares) April 11, 2024
इस वीडियो को रोहित अरोड़ा नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यूजर का आरोप है कि ड्रॉप एंड पिक-अप सर्विस वाले डिलीवरी ब्वॉय ने उनके दोस्त के फ्लैट के बाहर रखे Nike के जूते चुरा लिए. इस वीडियो पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्विगी ने लिखा है कि हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से बेहतर की उम्मीद करते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने डिलीवरी वाले की इस हरकत की निंदा की है. कुछ लोगों ने तो सीसीटीवी कैमरे की साफ तस्वीर की भी तारीफ की है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि कम से कम अपनी गलती मानकर जूतों की कीमत वापस करती चाहिए. वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि जूते सस्ते नहीं हैं और उन्हें इस तरह खोना अच्छी बात नहीं है.