Swati Maliwal On Atishi: स्वाती मालीवाल का आतिशी पर बड़ा हमला, 'जिसके पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की, केजरीवाल ने उसे ही बना दिया मुख्यमंत्री; VIDEO
आम आदमी पार्टी (आप) ने अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया हैं. दिल्ली के सीएम के रूप में आतिशी को चुने जाने पर जहां पार्टी के नेता के साथ ही कार्यकार्त काफी खुश हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से
Swati Maliwal On Atishi : आम आदमी पार्टी (आप) ने अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया हैं. दिल्ली के सीएम के रूप में आतिशी को चुने जाने पर जहां पार्टी के नेता के साथ ही कार्यकार्त काफी खुश हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवल ने अरविंद केजरीवाल के साथ ही आतिशी और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है.
स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा , "आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जैसी महिला बनने जा रही है, जिसके अपने परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति को कई बार दया याचिकाएं भेजी कि अफ़ज़ल गुरु निर्दोष है, उसे फांसी नहीं होनी चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार है.यह कितना गलत है? आज आतिशी CM बनेंगी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह केवल "डमी सीएम" होंगी। फिर भी यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि वह CM होंगी और यह मामला सीधे तौर पर देश और दिल्ली की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान बचाए दिल्ली को ऐसी मुख्यमंत्री से" यह भी पढ़े: Mayawati on Arvind Kejriwal: आतिशी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मायावती का केजरीवाल पर तंज, बताया राजनीतिक पैंतरेबाजी
स्वाती मालीवाल ने आतिशी पर बोला बड़ा हमला:
वहीं आगे स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि वह केवल "डमी सीएम" होंगी। फिर भी यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि वह CM होंगी और यह मामला सीधे तौर पर देश और दिल्ली की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है/ भगवान बचाए दिल्ली को ऐसी मुख्यमंत्री से.
बयान पर आप ने स्वाति मालीवाल का मांगा इस्तीफा:
आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल राज्यसभा आप से सांसद बनकर जाती हैं, लेकिन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उन्हें अब भाजपा से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए. अगर जरा सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो वह इस्तीफा दें.