जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में सैनिक सूबेदार स्वतंत्र सिंह ने तोड़ा दम, बीते दिन मुठभेड़ के दौरान हुए थे घायल

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हुए सैनिक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना कारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

सूबेदार स्वतंत्र सिंह (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 27 नवंबर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हुए सैनिक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना कारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने आगे कहा, "दुश्मन की गोलाबारी का हमारे जवानों ने कड़ा जवाब दिया. इस घटना में सूबेदार स्वतंत्र सिंह (Swatantra Singh) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया."

उन्होंने आगे कहा, "सूबेदार स्वतंत्र सिंह एक बहादुर, बेहद प्रेरणादायक और सच्चे सैनिक थे. राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा." शहीद जवान उत्तराखंड का मूल निवासी था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी शहीद

बता दें कि 21 नवंबर को राजौरी जिले में पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जिसमे एक भारतीय जवान हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी शहीद हो गया था.

Share Now

\