Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: स्वच्छता अभियान में शामिल हुए पीएम मोदी, पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ पोस्ट किया वीडियो- देखें ट्वीट

आज पूरे देश में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. पीएम के अपील का असर भी दिख रहा है.

Narendra Modi (Photo Credit: Narendra Modi/X)

Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: आज पूरे देश में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. पीएम के अपील का असर भी दिख रहा है. लोग स्वच्छता अभियान में हिस्सा भी ले रहे है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने ट्विटर आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. पोस्ट में लिखा,"आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है". यह भी पढ़ें: Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: राजस्थान में पीयूष गोयल और स्पीकर ओम बिरला ने स्वच्छता अभियान में लिया भाग, देखें वीडियो

वहीं इससे पहले स्वच्छता अभियान की मुहीम में गुजरात में अमित शाह तो दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हिस्सा बनकर दिल्ली में श्रम दान किया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी दिल्ली में आयोजित 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया. स्वच्छता अभियान में अपने श्रमदान को लेकर नड्डा ने कहा, "आज मैं अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने आया हूं और मुझे खुशी है केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ यहां हूं. मुझे यकीन है कि यह स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी का दृष्टिकोण, उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

Video:

बता दें कि रविवार 1 अक्टूबर को पूरे देश में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री द्वारा किए गए उनके देश अनुरोध का असर भी जगह-जगह दिख रहा है. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

संबंधित खबरें

PM Modi To Visit Somnath Temple: पीएम मोदी के साथ देशवासी ड्रोन शो से देखेंगे सोमनाथ मंदिर के 1000 साल का इतिहास

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\