नई दिल्ली. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा में घुसकर दुश्मन को तबाह करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है. आतंकियों ने घात लगाकर उड़ी में सेना के कैंप पर 18 सितंबर को हमला किया था. इस आतंकी हमले में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को सबक सिखाने और अपना बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसका 21 महीने बाद एक वीडियो सामने आया है.
बता दें कि भारतीय सेना ने उड़ी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसके बाद सेना की बहादुरी की तारीफ पूरी दुनिया में की गई. लेकिन इसी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा तक बता डाला था. कांग्रेस के नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था. जिसके बाद अब एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की पहला वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं और मुद्दा उठने लगा है.
Here is the #SurgicalStrikeProof
Can anybody call this a fake video? asks @navikakumar on India Upfront pic.twitter.com/AgwExipxMP
— TIMES NOW (@TimesNow) June 27, 2018
सेना ने ऐसे किया था सर्जिकल स्ट्राइक
आंतकियों को उनकी करतूत की सजा देने के लिए इंडियन आर्मी के 25 जवानों की टीम पुंछ से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव पर सवार होकर एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबुत कर दिया था. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक में रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और छोटे हथियार इस्तेमाल किए गए थे. जिसके बाद सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. सेना की इस कर्रवाई की भनक तक पाकिस्तान को नहीं लगी थी.