पुलवामा आतंकी हमले का बदला भारत ने आतंकियों से ले लिया. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने को नेस्तानाबूद कर दिया. वहीं भारत के इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 की पूरी दुनिया जमकर तारीफ़ कर रही है. वहीं अमेरिका ने भी माना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनाव है. अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़े.
अमेरिकी विदेश (US Secy) मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि, पाकिस्तान को उसकी जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों को तुरंत खत्म करना चाहिए. बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को चीन के वुझेन में रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक में अपने चीनी समकक्ष के समक्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का मुद्दा उठाया. वहीं पाकिस्तान ने आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले का विरोध जताने के लिए मंगलवार को कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया.
यह भी पढ़ें:- सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सेना जम्मू-कश्मीर शुरू किया ऑपरेशन ऑल आउट, शोपियां में मुठभेड़- दो आतंकी ढेर
US Secy of State issues statement in the light of strike by Indian Air Force in Balakot;states,"I spoke to Pak Foreign Min to underscore priority of de-escalating current tensions by avoiding military action&urgency of Pak taking action against terror groups operating on its soil pic.twitter.com/ac5nFKf8nw
— ANI (@ANI) February 27, 2019
गौरतलब हो कि फ्रांस ने पुलवामा आतंकवादी हमले को भयावह बताकर उसकी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती से चल रहे आतंकवादी समूहों को खत्म करे. फ्रांस आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है और इस हमले के लिये जिम्मेदार आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने और उनके वित्तीय नेटवर्क पर रोक लगाने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लामबंद करने में पूरी तरह लगा हुआ है.