सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सेना जम्मू-कश्मीर शुरू किया ऑपरेशन ऑल आउट, शोपियां में मुठभेड़- दो आतंकी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credit: PTI)

सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद जहां पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भारत में लोग इसे एक त्योहार के तौर पर मना रहे हैं. लेकिन भारतीय सेना अभी शांत नहीं बैठी है. जम्मू-कश्मीर ( jammu-kashmir ) के शोपियां जिले (Shopian)में सेना ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को घेरा है जिसमें से दो को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी भी दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी जारी है. खबरों के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को घेरा है.

सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शोपियां जिले के मेमानदर की है. सेना को खुफिया विभाग से इनपुट मिला की इस इलाके में कुछ आतंकी छिपें हैं. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया. जब आतंकियों को ललकारा तो आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया. जिसका करार जवाब देते हुए एक को ढेर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी, फायरिंग में पांच जवान घायल

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, और भारतीय पक्ष ने इसका जवाब दिया. परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में भारी गोलीबारी हुई. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के अखनूर, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया, और मोर्टार व छोटे हथियारों से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया.