Faridabad: घायल गाय की सर्जरी; पेट से 71 किलो प्लास्टिक निकला
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दुर्घटना में घायल एक गाय का ऑपरेशन किया गया. वहीं गाय के पेट से 71 किलोग्राम से अधिक पॉलीथिन निकाली गई.
Faridabad, 25 फरवरी: सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी प्लस्टिक (Polythene) का उपयोग बंद नहीं हुआ है. वहीं इस कारण केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी इससे पीड़ित हैं. हाल ही में, हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दुर्घटना में घायल एक गाय का ऑपरेशन किया गया. वहीं गाय के पेट से 71 किलो से अधिक पॉलीथिन निकाला गया.
इसके अलावा गाय के पेट से प्लास्टिक, सुई, सिक्के, पत्थर और नाखून निकला गया. फरीदाबाद एनआईटी -5 में वाहन ने गाय को टक्कर मार दी फिर गाय को देवाश्रे पशु चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया. यहां अस्पताल में डॉक्टर ने देखा कि गाय बार-बार उसके पेट में लात मार रही थी, जिससे देख ऐसा लगा की उसे पेट में दर्द है, लेकिन बाद में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड परीक्षा में पुष्टि हुई कि उसके पेट में हानिकारक चीजें थीं.
अस्पताल के डॉ अतुल मोर्या के अनुसार, गाय की सर्जरी सफल रही, लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है. वहीं अगले 10 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यदि कोई विदेशी पदार्थ लंबे समय तक उसमें रहता है, तो वह पेट से चिपक जाता है. इससे हवा जमा हो सकती है. उस स्थिति में, कोई जानवर गिर सकता है या उसके पेट को मारना शुरू कर सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस तरह की सर्जरी पहले भी की जा चुकी हैं.