Kashmir Marathon Video: डल झील के किनारे दौड़ी उम्मीदें! सुनील शेट्टी और CM उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर मैराथन का किया शुभारंभ
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहली बार कश्मीर इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 2,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे. इवेंट को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने पोलो ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहली बार कश्मीर इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 2,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे. इस महत्वपूर्ण इवेंट को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने पोलो ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सुनील शेट्टी ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं इस मैराथन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ, यह मेरे लिए गर्व की बात है." पर्यटन निदेशक राजा याकूब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 देशों के एथलीट्स और देशभर के धावकों ने इस मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
मैराथन में 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन शामिल है. दौड़ की रूट में डल झील के किनारे और कश्मीर यूनिवर्सिटी जैसे कई प्रमुख स्थान शामिल हैं. इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ खेल को बढ़ावा देना नहीं बल्कि कश्मीर की खूबसूरती, हस्तशिल्प, और खानपान जैसे क्षेत्रों का भी प्रचार करना है.
1992 की स्वर्ण पदक विजेता सुनीता गोधारा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मैराथन भारत में अब तक का सबसे बड़े इनाम वाली प्रतियोगिता है. विभिन्न देशों से आए एथलीटों ने कश्मीर के वातावरण और मेहमाननवाजी की प्रशंसा की.
न्यूजीलैंड के एथलीट जस्टिन ने उम्मीद जताई कि स्थानीय युवा इस प्रतियोगिता को देखने और एथलीटों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आएंगे. फिनलैंड की धाविका तिया ने कहा, "मैं यहां की खूबसूरती और मेहमाननवाजी से बहुत प्रभावित हूं और इस दौड़ का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं."
यह मैराथन कश्मीर के पर्यटन और स्थानीय व्यवसायों को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. आयोजकों का मानना है कि दौड़ में हिस्सा लेने वाले एथलीट कश्मीर के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे और दुनिया भर में इसकी खूबसूरती का संदेश फैलाएंगे.