Sulli Deals App मामले में पहली गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर इंदौर से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के डीसीपी के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया कि सुल्ली डील बनाने वाला मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ़्तार किया है. यह मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर बनाए गए ट्राड-ग्रुप का सदस्य था.

Bulli Bai केस का आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से कथित तौर पर‘सुल्ली डील्स’ ऐप (Sulli Deals App) बनाने वाले को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के डीसीपी के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया कि सुल्ली डील बनाने वाला मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur) को पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ़्तार किया है. यह मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर बनाए गए ट्राड-ग्रुप का सदस्य था. Bulli Bai App Case: बुली बाई ऐप का ‘‘ मास्टरमाइंड’’ प्रतिभाशाली छात्र, पर कक्षा में अब तक नहीं आया- कॉलेज अधिकारी

पुलिस ने बताया कि यह ‘सुल्ली डील्स’ ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है. सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) पर ‘नीलामी’ के लिए डाला गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर (26) ने इंदौर स्थित आईपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है.

आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह ट्विटर पर उस समूह का सदस्य है जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल के लिए विचारों को साझा किया जाता है.

अधिकारी ने बताया, “ उसने गिटहब पर कोड विकसित किया. गिटहब तक पहुंच समूह के सभी सदस्यों की थी. मुस्लिम महिलाओं की फोटो को समूह के सदस्यों ने अपलोड किया था.”

Share Now

\