नई दिल्ली: अगर आप भी व्हाट्सएप पर बिना सोचे समझे मैसेज फॉरवर्ड करते हों तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की महत्वकांशी सुकन्या समृद्धि योजना से संबधित झूठा मैसेज खूब वायरल हो रहा है. इस मैसेज में एक तस्वीर है जिसमें पीएम मोदी का भी फोटो लगा है और दावा किया गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 से 18 साल की सभी लड़कियों को केंद्र सरकार 10 हजार रुपये दे रही है.
वायरल मैसेज में रजिस्ट्रेशन के लिए यह https://sukanya-yojna.m-indian-gov.in/ लिंक भी दिया गया है. दिए गए लिंक के URL में gov.in का भी उपयोग किया गया है जिसकी वजह से कोई भी इस योजना को समझ सकता है. लेकिन इसकी जांच करने पर पता चला है की यह पूरी तरह से फर्जी है. इसपर रजिस्ट्रेशन से आपको कुछ नहीं मिलेगा.
यह है मैसेज-
'प्रधानमंत्री द्वारा 1 से 18 साल की बालिकाओं को निःशुल्क 10 हजार रुपये का चेक दिया जा रहा है. बालिकाओं के भविष्य के लिए इस योजना को चालू किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके.'
@PMOIndia a message is being circulated that Rs 10000/- is being given to evry girl child by simply registering to sukanya yojna. Following is the attached pic. pic.twitter.com/n3yRM2gRnq
— ronak mehta (@mehtaronak27) August 9, 2018
इस वेबसाइट ने अपने बारें में दिए गए लिंक पर लिखा है, “यह वेबसाइट भारत सरकार से जुडी हुई नहीं है ना ही हम आपसे किसी प्रकार की कोई हासिल करके उसे संग्रह कर रहे है. इस वेबसाइट को बनाने का हमारा लोगो को इस योजना के प्रति जागरूक करना है.”
बता दें कि दिए हुए लिंक पर जाने पर जब कोई भी पूछी गई जानकारी को भरकर सबमिट करता है तो उसे वेरिफिकेशन के नाम पर फेक मैसेज को 10 व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के लिए कहा जाता है. जिससे यह वायरल हो सके और अधिक से अधिक लोग वेबसाइट पर आए.
इसका सीधा फायदा इस फर्जी वेबसाइट को बनानेवाले को होता है. क्योकि वेबसाइट पर ज्याद लोगों के आने से गूगल की ओर से खुद वेबसाइट को विज्ञापन वाला बैनर मिल जाता है जिससे फेक वेबसाइट बनाने वाले को पैसे मिलते है. इसका सीधा मतलब है सरकार की योजना के नाम पर लोगो को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है. इसलिए अब आप भी जरा सोच-समझकर ऐसे लुभावने मैसेज को शेयर किया करे. क्योंकि आपके ऐसा करने से किसी दुसरे को फायदा होता है और आपका केवल समय बरबाद. ऐसे कई लोग है जो इसके जरिए मोटी कमाई करते है.