सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवती का आत्मदाह की कोशिश मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया मामले में संज्ञान, पीड़िता का यूपी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त नजर आ रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया है और इस मामले में गहराई से जांच के करने के निर्देश देने के साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द महिला आयोग को सौंपने के निर्देश दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवक-युवती द्वारा खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आत्मदाह के प्रयास के पास के बाद मामला काफी तूल पकड़ता दिख रहा है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त नजर आ रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया है और इस मामले में गहराई से जांच के करने के निर्देश देने के साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द महिला आयोग को सौंपने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि 16 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर एक युवक-युवति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ आत्मदाह की कोशिश की थी. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और आनन-फानन में युवक और युवती को दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका 85 फीसदी शरीर झुलस गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली इस युवती ने मऊ के घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिवार के मुताबिक, ये मामला पिछले लंबे वक्त से कोर्ट में चल रहा है. लेकिन निचली अदालतों में न्याय नहीं मिलने के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. घटना वाले दिन इस मामले की सुनवाई थी लेकिन न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी युवती ने आत्मदाह की कोशिश की. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस के कुछ जवान छानबीन के लिए युवती गांव भी पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से सूचना इकट्ठा की है. गांव में इस मामले की चर्चा तेज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मऊ की घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर आरोप है कि उन्होंने युवती को अपनी पत्नी से मिलवाने के लिए अपने घर पर बुलाया था. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की गंभीर हालत के चलते इस वक्त को बयान देने की स्थिति में नहीं है. इस मामले की तस्वीर जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.