Death Certificate Fraud: मुंबई के भाईंदर में एक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला के परिवार ने महिला का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर बीमा कंपनियों से 70 लाख रुपए वसूल किए है. इस मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही चारों आरोपी फरार हो गए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है.
आरोपियों के नाम कंचन रोहित पई, रोहित पई, धनराज पई और डॉ. आशुतोष यादव हैं. दस्तावेजों की जांच के दौरान यह मामला सामने आने के बाद एक बीमा कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक, भाईंदर के राई गांव के आरोपी परिवार ने कंचन के नाम पर कई बीमा कंपनियों से पॉलिसी खरीदी थी. ये भी पढ़े :Delhi Tinder Date Fraud: टिंडर डेट के नाम पर आईएएस की तैयारी कर रहे युवक के साथ धोखाधड़ी, धमकाकर किए गए 1.25 लाख रुपए वसूल, दिल्ली के कैफ़े में चल रहा था युवकों को फंसाने का रैकेट
आरोपियों ने कंपनी से पैसे ऐंठने के लिए कंचन की फर्जी मौत की साजिश रची. इसके लिए उन्होंने एक परिचित डॉक्टर की मदद भी ली. इस डॉक्टर ने कंचन की मौत के फर्जी दस्तावेज तैयार किये. इसी दस्तावेज के आधार पर आरोपी परिवार ने महिला की मौत का फर्जीवाड़ा किया.
इसके बाद इस परिवार के लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न कंपनियों में कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये का दावा किया. कंपनी ने भी दस्तावेजों पर विश्वास कर आरोपी परिवार को कुल 69 लाख 60 हजार रुपये का भुगतान कर दिया. बाकी रकम उन्हें कुछ ही दिनों में मिलनेवाली थी. लेकिन इनमें से एक कंपनी को इस परिवार पर शक हुआ.
जब इस कंपनी ने दस्तावेजों की दोबारा जांच की तो कंपनी को संदेह हुआ कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं. कंपनी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जब भाईंदर पुलिस ने महिला की मौत और उसके दस्तावेजों की जांच की तो पुलिस को पता चला कि सब कुछ फर्जी था.
इस मामले में पुलिस ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टर आशुतोष यादव समेत आरोपी कंचन पई, रोहित पई, धनराज पई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इधर, मामला दर्ज होते ही डॉक्टर समेत सभी आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है.