Good News: भारत में भ्रष्टाचार हुआ कम, चीन-पाकिस्तान में बढ़ा

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद वहां की स्थिति खराब हुई हैं. इस साल अमेरिका को 71 प्वाइंट मिले हैं और वह टॉप 20 देशों से बाहर हो गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

भारत में भ्रष्टाचार के क्षेत्र में सुधार हुआ है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करप्शन की स्थिति सुधरी है, मगर अब भी काफी काम बाकी हैं. अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में भारत 78 वें पायदान पर है. वहीं इस सूची में भारत 2017 में 81 वें स्‍थान पर था. वहीं इस सूचकांक में चीन 87वें और पाकिस्तान 117वें स्थान पर हैं. लोकसभा चुनावों से पहले ये रैंकिंग मोदी सरकार के लिए मोराल बूस्टर साबित हो सकती हैं.

वैसे यह सुधार काफी मामूली है. 2017 की बात की जाए भारत को 40 अंक मिले थे. जबकि इस साल भारत के खाते में 41 अंक आए. भ्रष्टाचार के मामले में सबसे खराब हालत सोमालिया की है. जबकि सबसे बेहतर देश डेनमार्क है.

यह भी पढ़े: अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही प्रियंका गांधी को राजनीति में लाया गया

वहीं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद वहां की स्थिति खराब हुई हैं. इस साल अमेरिका को 71 प्वाइंट मिले हैं और वह टॉप 20 देशों से बाहर हो गया है. बता दें कि इस सर्वे में 13 अलग-अलग डॉटा स्रोतों का उपयोग करके की जाती है जो व्यापारिक लोगों और देश के विशेषज्ञों से सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार की धारणाएं प्रदान करते हैं.

Share Now

\