अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही प्रियंका गांधी को राजनीति में लाया गया

कोलकाता: 2019 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) एक के बाद एक रैली अभी से ही करना शुरू कर दिया है. मंलगवार को वे पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. जहां वे अपने एक रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को राजनीति में इसलिए लाया गया है. ताकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सके.

प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के फैसले पर अमित शाह ने उनका मजाक मजाक उड़ाते हुए कहा कि एक परिवार की तरफ से चलाई जाने वाली सरकार लोगों की सेवा नहीं कर सकती, बल्कि यह सिर्फ एक मजबूर सरकार दे सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘यूपीए के शासनकाल में हमने टूजी जैसे बड़े घोटाले देखे थे. अब तीसरा ‘जी’ (गांधी) भी आ गए हैं...अब हमारे पास प्रियंका जी (गांधी) हैं. फिर घोटाले का आकार क्या होगा? ’’ इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. यह भी पढ़े: अमित शाह ने हिमाचल में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका के लिए शुरू की नई वन रैंक-वन पेंशन योजना

ममता सरकार पर भी साधा निशाना

इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार की भी आलोचना की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा. उन्होंने रैली में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव लोकतंत्र बहाल करने के लिए है.’’