Delhi Coaching Centre Case: दिल्ली की राव IAS कोचिंग हादसे को लेकर छात्रों का विरोध जारी, मामला दिल्ली HC पहुंचा- VIDEO
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को जब छात्र लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. उसी समय सेंटर में अचानक बारिश का पानी भर जाने से उसमें डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
Delhi Coaching Centre Case: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को जब छात्र लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. उसी समय सेंटर में अचानक बारिश का पानी भर जाने से उसमें डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार सुबह ही छात्रों का एक समूह धरने पर बैठ गया है. छात्रों की मांग है कि लापरवाही के को लेकर कोचिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
वहीं राव आईएएस कोचिंग सेंटर में घटित हादसा दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुका है. हादसे को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. हादसे को लेकर मंच के वकील एपी सिंह की मांग है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ हादसा कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह सिर्फ लापरवाही के कारण हुआ. ऐसे में दिल्ली सरकार और रॉव स्टडी सेंटर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़े: Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली कोचिंग हादसे में मालिक अभिषेक गुप्ता समेत 2 लोग गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
देखें वीडियो:
जानें कैसे हुआ हादसा:
दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था. पानी में डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी. राजेंद्र नगर थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया है.
राव आईएएस कोचिंग के मालिक समेत 2 लोग गिफ्तार:
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राव आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर हादसे के दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से कोर्ट ले गई, यहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत बिल्डिंग मालिक, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले निगम कर्मियों और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.
हादसे में 3 छात्रों की गई है जान:
मरने वालों में एर्नाकुलम निवासी 23 वर्षीय नवीन दलविन, उत्तर प्रदेश की 25 साल की श्रेया यादव और तेलंगाना की 25 वर्षीय तान्या सोनी की जान गई है. घटना के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. वहीं बेसमेंट में चल अन्य सेंटर के खिलाफ भी MCD की कार्रवाई शुरू है. जानकारी के अनुसार MCD ने 28 जुलाई को करीब 13 ऐसे सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है.