गजब है! कुत्ते को बना दिया बाघ! दहशत में घर से बाहर नहीं निकले लोग, CCTV ने खोला राज, शरारत करने वाले को तलाश रही पुलिस

पुडुचेरी में हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां बाघ देखें जानें की सूचना से लोग दहशत में आ गए. हालांकि बाद में जब असली खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए.

(Photo : X)

पुडुचेरी के लॉस्पेट इलाके में गुरुवार रात को उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार लोगों ने इलाके में एक बाघ के घूमने की अफ़वाह फैला दी. सोशल मीडिया पर भी 'बाघ' की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके के CCTV फुटेज खंगालने लगी. लेकिन बाघ की जगह उन्हें एक आवारा कुत्ता दिखाई दिया, जिसे नारंगी और काले रंग की धारियों से रंग दिया गया था. पुलिस अब उस कुत्ते और उन दोनों लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने ये शरारत की.

लॉस्पेट पुलिस इंस्पेक्टर वेंकटचलपति ने बताया, "इस इलाके में बाघ के आने की कोई संभावना नहीं है. इस क्षेत्र में बाघों के रहने का कोई प्राकृतिक आवास नहीं है. कुछ शरारती तत्वों ने एक आवारा कुत्ते को नारंगी और काली धारियों से रंगकर बाघ जैसा बना दिया. अंधेरे में, लोगों ने उसे जंगली जानवर समझ लिया. हम कुत्ते की तलाश कर रहे हैं. हमारी पूछताछ में पता चला है कि कुत्ता पुडुचेरी-तमिलनाडु सीमा पर रहता है. हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है."

उन्होंने आगे कहा, "हमें संदेह है कि शरारती तत्वों ने कुत्ते को बाघ जैसा बनाने के लिए रंगा, उसकी तस्वीरें और वीडियो लिए और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया, और फिर कुत्ते को साफ कर दिया. रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों की कोई आवाजाही नहीं है और लोगों को घबराना नहीं चाहिए."

Share Now

\