Stock Market: सेंसेक्स 37400 के ऊपर तक उछला, निफ्टी ने 11,000 का स्तर तोड़ा

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 390 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 37400 के ऊपर चला गया और निफ्टी ने 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा. 11,004.65 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,956.90 रहा.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 20 जुलाई: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 390 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 37400 के ऊपर चला गया और निफ्टी ने 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा. सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 328.77 अंकों यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 37,348.91 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 89.20 अंकों यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 10,990.90 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले निफ्टी 11000 के उपर तक उछला.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 388.89 अंकों की बढ़त के साथ 37,409.03 पर खुला और 37,410.48 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,228.13 रहा.

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 10,800 अंक के पार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 97.75 अंकों की तेजी के साथ 10,999.45 पर खुला और 11,004.65 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,956.90 रहा.

Share Now

\