Stock Market Ends Green Nifty: तेजी के रंग में रंगा शेयर बाजार, सेंसेक्स उछला और निफ्टी बैंक ने छुआ अब तक का सर्वोच्च स्तर

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 256 अंक और निफ्टी 100 अंक चढ़ा. निफ्टी बैंक ने 57,049 का ऑल टाइम हाई छूते हुए दिन का आकर्षण बना. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी दिखी, जबकि केवल रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में रहा.

देश IANS|
Stock Market Ends Green Nifty: तेजी के रंग में रंगा शेयर बाजार, सेंसेक्स उछला और निफ्टी बैंक ने छुआ अब तक का सर्वोच्च स्तर
(Photo Credits- Twitter)

Stock Market Ends Green Nifty: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,445.21 और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,103.20 पर था. इस तेजी का नेतृत्व निफ्टी बैंक ने किया और 57,049.50 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 261.20 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 56,839.60 पर बंद हुआ. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 664.65 अंक या 1.13 प्रतिशत की तेजired> Close

Search

Stock Market Ends Green Nifty: तेजी के रंग में रंगा शेयर बाजार, सेंसेक्स उछला और निफ्टी बैंक ने छुआ अब तक का सर्वोच्च स्तर

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 256 अंक और निफ्टी 100 अंक चढ़ा. निफ्टी बैंक ने 57,049 का ऑल टाइम हाई छूते हुए दिन का आकर्षण बना. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी दिखी, जबकि केवल रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में रहा.

देश IANS|
Stock Market Ends Green Nifty: तेजी के रंग में रंगा शेयर बाजार, सेंसेक्स उछला और निफ्टी बैंक ने छुआ अब तक का सर्वोच्च स्तर
(Photo Credits- Twitter)

Stock Market Ends Green Nifty: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,445.21 और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,103.20 पर था. इस तेजी का नेतृत्व निफ्टी बैंक ने किया और 57,049.50 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 261.20 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 56,839.60 पर बंद हुआ. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 664.65 अंक या 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,674.95 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 290.95 अंक या 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,873.40 पर था.

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. केवल निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टीसीएस और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स थे. इटरनल (जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एमएंडएम और टाटा स्टील टॉप लूजर्स थे. जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आरबीआई के द्वारा रेपो रेट और सीआरआर में आक्रामक कटौती का असर आज भी फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिला. यह भी पढ़े: Mac को उसका ‘लुक’ देने वाले डिजाइनर बिल एटकिंसन का निधन, Apple के CEO टिम कुक ने जताया शोक

इन कदमों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और उम्मीद है कि निकट से मध्यम अवधि में लिक्विडिटी बढ़ेगी. अमेरिका में सकारात्मक रोजगार डेटा और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर नए अपडेट ने वैश्विक सेंटीमेंट को सुधारने का काम किया है. घरेलू स्तर पर भी बड़ी कंपनियों ने एफआईआई के प्रवाह के कारण नई गति दिखाई है." भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुई थी. सुबह करीब 9.26 बजे सेंसेक्स 379.01 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 82,568 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 116.15 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 25,119.20 पर कारोबार कर रहा था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel