नीरव मोदी के बाद हितेश पटेल पर कसा शिकंजा, हजारों करोड़ रुपये की चपत लगाने वाला अल्बानिया में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

तिराना: भारत से करोड़ों रुपए चपत लगाकर विदेश भागने वाले हितेश पटेल (Hitesh Patel) को गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) के 8100 करोड़ रुपए के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले के आरोप में हितेश पटेल को अल्बानिया (Albania) में पकड़ा गया है. प्रवर्तन निदेशालय की पहल के बाद हितेश के खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी किया गया था.

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हितेश पटेल को अल्बानिया के विधि प्रवर्तन अधिकारियों ने 20 मार्च को तिराना में गिरफ्तार किया. पटेल को जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने की उम्मीद है. वह इस धोखाधड़ी के मामले के मुख्य आरोपियों संदेसरा भाइयों नितिन एवं चेतन संदेसरा का रिश्तेदार है.

दिल्ली की एक कोर्ट ने 21 जनवरी को जांच एजेंसी को हितेश पटेल समेत चार एसबीएल प्रवर्तकों के खिलाफ शुरू की गई प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर आगे बढ़ने की अनुमति दी थी. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पटेल के खिलाफ 11 मार्च को इंटरपोल नोटिस जारी किया था.

ईडी ने इस मामलें में 190 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जा चूका है. उनमें सात व्यक्ति हैं और 180 से अधिक कंपनियां हैं. ईडी एसबीएल कंपनी के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाई आकर रही है. जांच एजेंसी आरोपियों की कई संपत्तियां भी कुर्क कर चुकी है.

गौरतलब हो कि 8,100 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन घोटाले में कार्यवाई शुरू होने के बाद स्टर्लिंग समूह के सभी चार प्रवर्तक देश छोड़कर फरार हो गए थे. इसमें स्टर्लिंग समूह के मुख्य प्रवर्तक नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, दीप्ति संदेसरा, हितेश पटेल, राजभूषण दीक्षित, चार्टर्ड अकाउंटेंट हेमंत हाथी और बिचौलिया गगन धवन शामिल हैं.